पुलिस ने दुराचारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 


राजधानी लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता  के साथ गांव के  ही एक युवक  ने दुराचार किया।और मुंह खोलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।


डरी -सहिमी  महिला ने घटना कि जानकारी परिवार को दी तो घर मे सबके होश उड़ गए।वहीँ घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए।और कोतवाली जाने कि सलाह दी।तब किसान पत्नी को लेकर रविवार दोपहर में कोतवाली मोहनलालगंज में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह  मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र कि एक गाँव में रहने वाली अपनी मौसी के साथ गांव के पास ही जंगल में बांस काटने के लिए गयी थी।दोनो ने बांस काटने के बाद पीड़िता कि मौसी बाँस लेकर घर के लिए चली गयी।जबकि विवाहिता बांस काट रही थी कि गाँव का ही रहने वाला राकेश पुत्र स्व.रामखेलावन वहाँ आ धमका और विवाहिता के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़िता  द्वारा विरोध करने पर उसने पीड़िता को पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुराचार किया।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जाते-जाते मुँह खोलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
वहीँ पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए  पुलिस ने आरोपी राकेश पुत्र स्व रामखेलावन निवाशी ग्राम खुजौली थाना मोहनलालगंजजनपद लखनऊ को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।