मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ शुभारंभ   


 रायबरेली ।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जातुआ टप्पा के अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार के सानिध्य मैं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसे रविवार प्राथमिक स्वास्थ्य मेला भी कह सकते हैं।  इस स्वास्थ्य मेले में  सर्वप्रथम ब्लाक प्रमुख मुकीम अहमद ने सीएचसी अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार की मौजूदगी में फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। सीएचसी जतुआ टप्पा के 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मेले का आयोजन किया गया ।इस मेले में मरीजों को निशुल्क दवाएं और उनकी जांच की गई । इस स्वास्थ्य मेले में  दूर दूर दराज के ग्रामीण  क्षेत्रों के  मरीज जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं जा सकते उन्हें  पास के ही  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांचें, दवाएं मुफ्त दी जाती है सहजौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 135 मरीज देखे गए और उन्हें दवाएं वितरित की गई ।सतांव में 67 मरीजों का इलाज किया गया जबकि मिश्र खेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 94 मरीजों का इलाज किया गया और उनकी निशुल्क जांच की गई। इस मौके पर डॉक्टर बृजेश कुमार  ने कहा कि सरकार की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को निशुल्क इलाज पहुंचाने की हैं । इसी सिलसिले में इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है । यह मेले आगामी 2 माह तक प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे और मरीजों का निशुल्क इलाज होगा। 
इस अवसर अधीक्षक - डॉ बृजेश कुमार, बीपीएम - छोटेलाल यादव, एलटी - अविनाश कुमार, सहजौरा पीएचसी पर - डॉ इंदु राणा, डॉक्टर रतनलाल, डॉक्टर पंकज तिवारी, डॉक्टर आरके आर्य, अमित यादव, कल्पना यादव, शशांक शेखर, गुड्डू, किरण श्रीवास्तव,  "सताओं पीएचसी पर - डॉक्टर नितिन बाजपेई, डॉक्टर सुरजीत डॉक्टर प्रिया यादव डॉक्टर जितेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट - सुनील कुमार पटेल  सुमन यादव, राकेश कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।