समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ये कह कर सब को चौंका दिया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।
अखिलेश यादव ने शनिवार को कन्नौज में एक जनसभा के दौरान ये खुलासा किया।
कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने बताया कि उनके पास एक दो दिन पहले फोन पर मैसेज आया था जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में इसको लेकर मैं खुलासा करूंगा। मेरा दावा है भाजपा ने मुझे धमकी दी है। दरअसल कन्नौज में सनसभा के दौरान एक शख्स अचानक घुस आया, जिसको सुरक्षा में लगे लोगों ने पकड़ कर पीटा और फिर बंधक बना दिया। इसी को देखकर अखिलेश यादव ने कहा कि धमकी मिलने वाली बात आज पुख्ता हो गई है।