बंथरा में पत्रकार समेत आधा दर्जन घरों में लाखों की चोरी


पुलिस की गश्त की खुली पोल, ग्रामीणों में आक्रोश



लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ चोरों ने पुलिस की गश्त को चुनौती देते हुए बंथरा थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में सोमवार रात प्रिंसिपल, पत्रकार ,अध्यापक व किसान के घर समेत करीब आधा दर्जन घरों में धावा बोलकर नकदी समेत लाखों का जेवरात बटोर ले गये।  इस घटना के बाद ग्रामीणों में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोश है।
ग्राम दादूपुर थाना बन्थरा निवासी डॉ. दिनेश कुमार सिंह चौहान पुत्र स्व. देवीबक्श सिंह चौहान ने बताया कि  वह काल्विन तालुकेदार में प्रिंसिपल हैं। बीती रात घर के सभी लोग खाना-पीना करने के बाद सो गये। इसी दौरान चोरों ने मकान में घुसकर 03-04 कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरातों व नकदी करीब 30,000 रुपए चोरी कर ले गये। इसके अलावा पड़ोस में ही रहने वाले पत्रकार बलराम सिंह चौहान पुत्र लालबहादुर सिंह चौहान के घर का ताला तोड़कर घर से लाखों का माल बटोर ले गये। वहीं चोरों ने पड़ोस में रहने वाले अध्यापक अजय भान सिंह व रिटायर्ड लेखपाल नरेन्द्र सिंह के घर को भी खंगालते हुए जेवरात व कीमती सामान चोरी किया।  इसके बाद भी बैखौफ चोरों का मन नहीं भरा और पड़ोस में रहने वाले किसान विजय भान सिंह व चन्द्र भान सिंह के घर धावा बोला,लेकिन परिवार के जग जाने से असफलता हाथ लगी। पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी है। उधर ,एक ही रात में इतने घरों में चोरी के बाद पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पुलिस इलाके में गश्त ही नहीं करती है क्योंकि अगर करती तो चोरों की इतनी हिम्मत न होती। वहीं, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है।